आपको बता दे की आयपीएल 2023 के लिए अभी से तैयारीया शुरू हो गयी है। इसी बीच आयपीएल 2023 को लेकर एक और बहुत बडी घोषणा बीसीसीआय की ओर से की गयी है। बता दे की आयपीएल 2023 में  ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम का उपयोग करने की घोषणा बीसीसीआय द्वारा कर दि गयी है। बीसीसीआय ने हालही में अपने अधिकारीक ट्विटर हँडल से शुक्रवार को ट्वीट कर इस विषय में जानकारी दि है।

 

वही हालही में हो चुकी सैय्यद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में बीसीसीआय द्वारा ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम का परीक्षण भी किया गया। और गौर करने वाली बात है की सैय्यद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में इस नियम को सफलतापूर्वक आजमाने के बाद अब बीसीसीआय ने इस नियम को आयपीएल 2023 में भी लागू करने की घोषणा की है।

 

‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम के अनुसार आयपीएल के किसी भी मैच में हिस्सा ले रही दोनो टीम को पहली गेंद फेंकने से पूर्व अपनी टीम के प्लेइंग इलेवन खिलाडीयो के अलावा अन्य चार चार सब्स्टीट्यूट खिलाडीयो का नाम भी देना होगा। दोनो टीम की ओर से ये चार चार खिलाडीयो में किसी एक खिलाडी को पारी के 14 वी ओवर खतम होने से पहले ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के रूप में लाया जा सकता है।

 

14 वे ओवर के बाद ये नियम लागू नही होगा। अगर मैच किसी कारणवश कम ओवर का हो जाता है तो फिर ये नियम लागू नही हो पाएगा। इस नियम के लिए कम से कम 11 ओवर की मैच होना जरूरी है। इस नियम की खास बात ये है की जो भी खिलाडी ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम के अनुसार टीम में शामिल किया जाएगा, वो खिलाडी अन्य सभी खिलाडीयो की तरह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनो काम कर सकेगा।

 

‘इम्पैक्ट प्लेयर’ खिलाडी के खेल में आने के बाद जो खिलाडी टीम से बाहर होगा उस खिलाडी को पुरी मैच खतम होने तक बाहर ही रहना पडेगा। गौरतलब हो की मैच में ओवर खतम होने पर, विकेट गिरने पर या फिर किसी खिलाडी के घायल होने पर ही ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम का उपयोग कर इम्पैक्ट प्लेयर को मैदान पर उतारा जा सकता है। और अगर मैच में इम्पैक्ट प्लेयर का उपयोग करने के बाद ओवर में कटौती होती है तब दुसरी टीम को भी इस नियम का उपयोग करने की अनुमति दि जाएगी। 

 

आयपीएल में नजर आने वाली पुरी 10 टीमो में कुल मिलाकर 87 जगह रिक्त है। यानी करीब 900 से ज्यादा खिलाडी इस बार अनसोल्ड रहने वाले है। आयपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर 2022 को कोच्ची में किया गया है। इसी बीच बीसीसीआय ने जो खिलाडी इस बार ऑक्शन में शामिल होने वाले है उनकी लिस्ट भी जारी कर दी है। रिपोर्ट्स की माने तो इस बार कुल 991 खिलाडीयो ने आयपीएल के मिनी ऑक्शन में शामिल होने के लिए अपना नाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *