आपकी जानकारी के लिए बता दे की हालही में हुए आंतरराष्ट्रीय T20 विश्व कप 2022 में मिली हार के बाद भारतीय टीम में लगातार बदलाव करने की मांग की जा रही है। गौरतलब हो की आंतरराष्ट्रीय T20 विश्व कप 2022 में मिली हार के बाद बीसीसीआय ने चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली अखिल भारतीय सिनियर चयन समिति को बर्खास्त भी कर दिया था।
जिसके चलते भारतीय टीम के मौजुदा कप्तान रोहित शर्मा की जगह ऑलराउंडर खिलाडी हार्दिक पांड्या को भारतीय T20 टीम का कप्तान बनाने की गुहार लगायी गयी थी। इसके साथ ही भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड को भी भारतीय T20 टीम से निकालाने की बात कही जा रही है। रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआय भारतीय T20 टीम के लिए एक कोच नियुक्त करने पर विचार कर रहा है।
आपको बता दे की भारतीय T20 टीम के लिए नए कोचिंग सेट अप की घोषणा आने वाले वर्ष में जनवरी महिने में की जा सकती है। क्योकी भारतीय टीम को आने वाले समय में श्रीलंका के खिलाफ T20 सिरीज खेलना है। जिसे ध्यान में रखते हुए बीसीसीआय जनवरी 2023 में भारतीय T20 टीम के नए कप्तान और T20 टीम के नए कोच की घोषणा कर सकती है।
इस विषय पर बात करते हुए बीसीसीआय के एक अधिकारी ने कहा, इस विषय पर हम गंभीरता से विचार कर रहे है। इसका मतलब ये नही है की बीसीसीआय राहुल द्रविड की कोचिंग क्षमता पर सवाल उठा रहे है। बल्कि भारतीय टीम की व्यस्तता को देखकर इसे कैसे मॅनेज करना है ये है। T20 क्रिकेट अब एक अलग तरह का खेल हो गया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बझ बना हुआ है।
इसके साथ ही बीसीसीआय अधिकारी ने इस बात को स्वीकार किया की भारतीय टीम में जल्द ही नया T20 कोचिंग सेट अप होगा। इसके अलावा राहुल द्रविड की जगह किसे भारतीय T20 टीम का नया कोच बनाया जाएगा इस बारे में कोई जानकारी नही दि है। मगर आने वाले वर्ष में जनवरी महिने तक भारतीय T20 टीम के नए कप्तान और नए कोच की घोषणा करने की पुष्टी की है।