आपकी जानकारी के लिए बता दे वर्तमान समय में भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश के बीच तीन मैचो की वनडे सिरीज शुरू है। इस सिरीज का पहला वनडे मैच बांग्लादेश की टीम ने जीतकर इस सिरीज में 1-0 से बढत बना ली है। वही इस सिरीज का दुसरा मैच आज खेला जाएगा। इसी के साथ भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ इन तीन मैचो की वनडे सिरीज के साथ वर्ष 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारी में भी जुट गयी है।
गौरतलब है की भारतीय टीम के कुछ मुख्य गेंदबाज इस समय चोट से झुज रहे है। जिसको ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम युवा गेंदबाजो को अवसर देती हुयी नजर आ रहा है। ताकी आगामी वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय खिलाडी शानदार प्रदर्शन कर सके। इसके अलावा बल्लेबाजी में भारतीय टीम के पास अनेक विकल्प है। भारतीय टीम के पास ओपनिंग करने के लिए 4 खिलाडी है। जिसके चलते किस खिलाडी को टीम में रखना है और किसे बाहर करना है ये एक बडी चुनौती है।
इसी बीच भारतीय टीम को विश्व कप 2011 में जीत दर्ज करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाडी युवराज सिंह ने हालही में भारतीय टीम की ओपनिंग जोडी को लेकर एक बडी बात कही है। बता दे की आगामी वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी भारत द्वारा ही की जा रही है। जिसके चलते युवराज सिंह ने भारतीय टीम की ओपनिंग जोडी की बात करते हुए कहा की ये खिलाडी वनडे विश्व कप 2023 में ओपनिंग करते हुए भारतीय टीम के लिए जोरदार शुरुआत कर सकता है।
गौरतलब हो की युवराज सिंह ने इस दौरान भारतीय खिलाडी के एल राहुल और शिखर धवन का नाम ना लेते हुए भारतीय टीम को शुभमन गिल द्वारा ओपनिंग कराने की बात कही है। आपको बता दे की हालही में हुए बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन ओपनिंग करते हुए दिखाई दिए थे। इसके साथ ही इस मैच में भारतीय टीम के उपकप्तान के एल राहुल मध्यक्रम में खेलते हुए नजर आए थे।
युवराज सिंह के मुताबिक भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल वर्ष 2023 में भारत की मेजबानी में होने जा रहे वनडे विश्व कप में ओपनिंग करने के लिए एक उमदा खिलाडी है। युवराज सिंह ने इस विषय पर बात करते हुए कहा की, मेरे मुताबिक भारतीय युवा खिलाडी शुभमन गिल वर्तमान समय में जोरदार प्रदर्शन कर रहे है। इसके साथ ही शुभमन गिल के प्रदर्शन में निरंतरता है। मुझे लगता है की शुभमन गिल वर्ष 2023 के वनडे विश्व कप में भारतीय टीम की ओर से ओपनिंग करने के लिए सक्षम है।
आपको बता दे की शुभमन गिल फिलहाल भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नही है। शुभमन गिल बांग्लादेश में चल रही वनडे सिरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा नही है। इससे पहले शुभमन गिल न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम में का हिस्सा रहे चुके है। शुभमन गिल ने भारतीय टीम की ओर से 11 टेस्ट मैचो में कुल 579 रन बनाए है। साथ ही 15 वनडे मैचो में कुल 687 रन बनाए है। शुभमन गिल को वनडे विश्व कप 2023 में ओपनर के तौर पर शामिल करने की बात युवराज सिंह ने कही है।