भारतीय क्रिकेट टीम के मौजुदा कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बडी खबर सामने आयी है। बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचो की वनडे सिरीज में लगातार दुसरी बार हार का सामना करने के साथ साथ भारतीय क्रिकेट टीम को एक और बडा झटका लगा है। बता दे की भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज दीपक चाहर और कुलदीप सेन ये तीनो खिलाडी बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में नही खेलेंगे।
बता दे की भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वर्तमान समय में जारी बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच मैचो की वनडे सिरीज के आखरी मैच में नही खेलेंगे। ये तीनो खिलाडी चोट लगने के कारण तीसरे वनडे मैच में शामिल नही हो पाएंगे। इस बात की जानकारी भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड ने खुद दि है। बता दे की भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच आज हुए दुसरे वनडे मैच में ये तीनो ही खिलाडी चोटिल हो गए थे।
इसके साथ ही भारतीय टीम को इस मैच में 5 रनो से हार का सामना करना पडा है। पहले वनडे मैच के दौरान भी बांग्लादेश की टीम 1 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसी के साथ तीन मैचो की वनडे सिरीज में बांग्लादेश की टीम ने 2-0 से बढत बना ली है। गौरतलब है की इस सिरीज का तीसरा वनडे मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा। दुसरे वनडे मैच में हारने के बाद टीम के कोच राहुल द्रविड ने बडी बात कही है।
बांग्लादेश के खिलाफ दुसरा मैच में हारने के बाद कोच राहुल द्रविड ने कहा, निश्चित तौर पर कुलदीप सेन, दीपक चाहर और रोहित शर्मा अगला वनडे मैच नही खेल पाएंगे। राहुल द्रविड ने आगे कहा, रोहित शर्मा तीसरे वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे। रोहित शर्मा एक विशेषज्ञ से सलाह लेने के लिए वापीस मुंबई जाएंगे। साथ ही कुलदीप सेन और दीपक चाहर भी इस सिरीज से बाहर हो गए है।
दरअसल कप्तान रोहित शर्मा को दुसरे वनडे मैच के दौरान बांग्लादेश की पारी के दुसरे ओवर में ही चोट लग गयी थी। इस दौरान गेंद लगने की वजह से रोहित शर्मा के बाए हाथ के अंगूठे में चोट लगी है। कोच राहुल द्रविड ने ये भी कहा की उन्हे नही लगता है की रोहित शर्मा 14 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सिरीज खेल पाएंगे या नही खेल पाएंगे। अगर रोहित शर्मा की चोट गंभीर हुयी तो रोहित शर्मा को फिर से बल्लेबाजी करने के लिए तीन से चार सप्ताह भी लग सकते है।