आज पाकिस्तान के रावलपिंडी में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई और पहले टेस्ट के पहले दिन ही इंग्लैंड ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की धुनाई की.

आज इंग्लैंड ने रिकॉर्ड की झड़ी लगाई और एक से बड़े एक रिकॉर्ड बनाए और पहले ही दिन 500 से अधिक रन बनाए और नया रिकॉर्ड बना दिया.

इंग्लैंड ने आज पहले दिन ही 506 रन बनाए और बड़ा रिकॉर्ड बनाया. आज पहले दिन खराब रोशनी की वजह से सिर्फ 75 ओवर का ही खेल खेला गया जिसमें इंग्लैंड ने इतना बड़ा स्कोर खड़ा किया.

उसके अलावा इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों ने आज पहले ही दिन शतक लगाए जिसमें जैक क्रावली, बेन डकेट, ओली पोप और हैरी ब्रुक शामिल हैं.

रिकॉर्ड की लगाई गई झड़ी

आज इंग्लैंड ने किसी भी टेस्ट मैच के पहले दिन सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है जो पहले 494 रनों का रिकॉर्ड था. उसके अलावा टेस्ट के पहले दिन पहली बार ऐसा हुआ जब किसी 4 बल्लेबाजों ने पहले ही दिन शतक लगाए.

इंग्लैंड की टेस्ट टीम जब से ब्रैंडन मैकुलम उनके कोच बने कुछ ऐसा ही धमाकेदार खेल रही है और वो काफी आक्रमक क्रिकेट खेल रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में ऐसा खेल देखकर लोगों को हैरानी हो रही है, लेकिन इंग्लैंड को इससे सफलता हासिल हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *