टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरा खत्म हो गया है और अब टीम इंडिया अपने अगले दौरे के लिए बांग्लादेश रवाना हो चुकी है जहां पर टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैच और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में सभी सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल शामिल हैं जिनको न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में आराम दिया गया था.
बांग्लादेश दौरे के लिए 17 सदस्यीय भारतीय वनडे टीम की घोषणा हुई है जिसमें कुछ खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया है जिसमें सुर्य कुमार यादव, शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
ये सीरीज 4 दिसंबर से खेली जाएगी और दूसरा वनडे मैच 7 दिसंबर तो तीसरा वनडे मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा. वनडे विश्वकप को देखते हुए ये सीरीज महत्वपूर्ण हैं और सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिखर धवन, रजत पटीदार, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चहर, कुलदीप सेन