भारतीय टीम फिलहाल बांग्लादेश के दौरे पर हैं जहां पर टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.
इस दौरे की शुरुआत रविवार 4 दिसंबर से होगी जब सीरीज का पहला वनडे मैच खेला जाएगा. इस वनडे सीरीज के साथ अगले साल होने वाले वनडे विश्वकप की तैयारियां शुरू हो जाएगी जिस वजह से ये सीरीज बड़ी ही महत्वपूर्ण है.
अब इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हाथ में चोट लगने की वजह से वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. मोहम्मद शमी वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और उनका चोटिल हो़ना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका हैं.
मोहम्मद शमी को अभ्यास करते हुए हाथ में चोट लगी और उनको उभरने के लिए एक हफ्ता लगेगा जिस वजह से वो वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे. वैसे वो उसके बाद टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे ऐसा बताया जा रहा है.
अब मोहम्मद शमी की जगह पर तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम इंडिया में शामिल किया गया हैं. उमरान मलिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था और अब उनके पास बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में और मौका मिल गया है.