जैसा कि हम सभी जानते हैं 80 से 90 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली अभिनेत्री भानुप्रिया आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने फिल्म गरीबों का दाता में काम किया। इस फिल्म में उनके साथ मिथुन चक्रवर्ती भी शामिल थे। यह फिल्म 1989 में रिलीज हुई थी। अभिनेत्री अपने ज़माने की खूबसूरत अभिनेत्री रह चुकी है। उन्होंने उस जमाने के कई बड़े बड़े कलाकार के साथ स्क्रीन शेयर किया। भानुप्रिया साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी सक्रिय रह चुकी हैं।
उन्होंने साउथ फिल्मों में काम करने के बाद बॉलीवुड की ओर रुख किया। उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया। बता दे भानुप्रिया का जन्म आंध्र प्रदेश के राजमुंद्री में हुआ था। वे तकरीबन 17 साल की उम्र से ही एक्टिंग कर रही हैं। वे मेल्ला पेसुन्गल फिल्म से अपनी फिल्मी कॅरियर की शुरुआत की थी।
भानुप्रिया का असली नाम मंगा भामा है। बता दे भानुप्रिया ने कड़ी मेहनत करके फिल्मी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। जब वे स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। तब फिल्म इंडस्ट्री के भाग्यराजा गुरु वहां पहुंचे थे। वह एक नए चेहरे की तलाश कर रहे थे। ऐसे में उन्हें भानुप्रिया नजर आई, लेकिन भानुप्रिया उस फिल्म के रोल के लिए काफी ज्यादा छोटी थी। इसीलिए उन्हें फिल्म में मौका नहीं मिला।
बता दे भानुप्रिया ने अपने स्कूल में कह दिया था कि वह फिल्मों में काम कर रही है, लेकिन उन्हें फिल्म में मौका नहीं मिला था। इस वजह से सभी दोस्त उनका मजाक उड़ाने लगे थे। इस वजह से वह स्कूल भी नहीं जा रही थी। फिर भानुप्रिया फिल्मों में काम करने के लिए लगातार ऑडिशंस देने लगी। भानुप्रिया को फिर भारतीराजा गुरु ने अपनी फिल्म में मौका दिया। इसके बाद एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम करने लगी।
भानुप्रिया के पर्सनल लाइफ के बारे में बताया जाए तो उन्होंने एनआरआई बेस्ट बिजनेसमैन आदर्श कौशल से शादी रचा ली थी। बता दे वे अपने घर वालों के खिलाफ जाकर बिजनेसमैन आदर्श कौशल के साथ शादी रचाई थी। वे एक बेटी की मां भी है। उनकी बेटी का नाम अभिनया है। शादी के तकरीबन 7 साल बाद 2005 में उन्होंने अपने पति से तलाक भी ले लिया था। फिर वे अपनी बेटी को चेन्नई लेकर आ गई थी।