जैसा कि हम सभी जानते हैं कॉमेडियन के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले अली असगर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। बता दे उनका जन्मदिन 8 दिसंबर को है और आने वाली 8 दिसंबर को वे धूमधाम से अपना जन्मदिन भी मनाने वाले हैं। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से अली असगर की पर्सनल लाइफ के बारे में बताने वाले हैं। एक्टर की जिंदगी में ऐसा भी पल आया जब उनके बच्चों को समाज के ताने सुनने पड़ रहे थे।
अली असगर द कपिल शर्मा शो में काम करने से पहले कई टेलीविजन शो में काम कर चुके हैं। लेकिन उन्हें उन शोस से उतनी प्रसिद्धि नहीं मिली जितनी वे कपिल शर्मा शो से प्रसिद्धि हासिल कर पाए। इस शो में वे दादी का किरदार निभाते नजर आते हैं। दादी का किरदार निभाकर ही लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे। एक तरफ तो लोग उन्हें देखकर ठहाके लगाकर हंसने थे। वहीं दूसरी और उनके बच्चे घर पर होते हुए नजर आते थे।
अली ने एक इंटरव्यू के दौरान इमोशनल होते हुए खुलासा किया था कि कॉमेडी शो में फीमेल कैरेक्टर निभाने की वजह से उनके बच्चों को काफी परेशान किया जा रहा था। अली असगर ने बताया कि उनके बच्चे जब 4th और 5th क्लास में पढ़ते थे। तब उन्हें फीमेल कैरक्टर के नाम से चिढ़ाया जाता था। जिस वजह से वह दादी का किरदार निभाने के लिए एक बार सोच में भी पड़ गए थे। उन्होंने आगे बताया कि एक शो में उन्होंने बसंती का किरदार निभाया था, जिसकी वजह से उनके बच्चों का काफी मजाक उड़ाया गया था।
अली असगर के वर्कफ्रंट के बारे में बताया जाए तो उन्हें द कपिल शर्मा शो में दादी का किरदार निभाने के लिए एक एपिसोड के लिए भी लगभग 5 से 7 लाख रुपए चार्ज करते हैं। वहीं झलक दिखलाजा 10 में भी वे नजर आए और उन्होंने हर एक एपिसोड के लिए 2 लाख रुपए चार्ज किए। वह दंगल टीवी के फव्वारा चौक में भी अब दिखाई दे रहे हैं।