टीम इंडिया का प्रदर्शन टी ट्वेंटी विश्वकप में काफी निराशाजनक रहा और टीम इंडिया को सेमीफाइनल में हार इंग्लैंड के हाथों हार मिली जिसके बाद टीम इंडिया में बड़े बदलाव की मांग होनी शुरू हुई है.
टी ट्वेंटी विश्वकप में हार के बाद टी ट्वेंटी क्रिकेट में ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए ऐसी मांग की जा रही है और कप्तान को भी बदलने की तैयारी हो रही है.
बीसीसीआई ने कड़ा फैसला करते हुए चयनसमिति को हटाया हैं और अब टी ट्वेंटी क्रिकेट में हार्दिक पंड्या को नया कप्तान बनाया जा सकता है ऐसी खबरें आ रही है और उसके साथ कुछ सीनियर उम्रदराज खिलाड़ियों को टी ट्वेंटी क्रिकेट से बाहर ही रखा जाएगा ऐसा बताया जा रहा है.
अब इसी बीच टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एक पोस्ट किया हैं जिसमें उन्होंने संन्यास लेने के संकेत दिए हैं. दिनेश कार्तिक ने टी ट्वेंटी क्रिकेट में इस साल वापसी की और टी ट्वेंटी विश्वकप खेला, लेकिन उनका प्रदर्शन खराब रहा जिसके बाद ऐसा बताया जा रहा है की उनका भारत के लिए करियर अब खत्म हो गया है.
दिनेश कार्तिक ने लिखा कि,” मैंने टी ट्वेंटी विश्वकप खेलने के लिए काफी मेहनत की और ये मेरा सपना था. हम वो हासिल नहीं कर पाए, लेकिन ये मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण क्षण रहा. मैं सभी खिलाड़ी, कोच, दोस्तों का शुक्रिया करता हूं और सबसे महत्वपूर्ण मेरे फैन्स का.”