आपको बता दे की आयपीएल 2023 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स के लिए एक बहुत अच्छी खबर है। बता दे की वेस्टइंडीज के पूर्व और खतरनाक खिलाडी ड्वेन ब्रावो एक बार फिर से आयपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ शामिल होने की खबर आ रही है। गौरतलब है की ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स टीम की ओर से खिलाडी के तौर पर ना जुडते हुए इस बार गेंदबाजी कोच के तौर पर नजर आएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की, आयपीएल 2023 में ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स टीम के दिग्गज कोच एल बालाजी की जगह गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। वही रिपोर्ट्स की माने तो एल बालाजी ने अपने निजी कारण की वजह से फिलहाल इस कार्य से ब्रेक लिया है। बता दे की आयपीएल के शुरुआती दौर में कुल तीन सीजन मुंबई इंडियन्स की कमान संभालने के बाद ड्वेन ब्रावो ने वर्ष 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम में भी अहम भूमिका निभाई थी।
चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ एक बार फिर से जुडने के बाद ड्वेन ब्रावो ने अपनी नयी भूमिका के बारे में बात करते हुए कहा की, मैं इस नयी शुरुआत के लिए बहुत उत्सुक हूं। क्योकी इस नयी भूमिका को मैं अपने खेलने के दिनो के पुरे तरिके खत्म करने के बाद खुद को करते हुए देखना चाहता हूं। मुझे गेंदबाजो के साथ काम करने में अच्छा लगता है। और यह एक ऐसी भूमिका है जिसे लेकर मैं काफी उत्साहित हूं।
अपने अनुभव के चलते ड्वेन ब्रावो ने कहा की, खिलाडी से लेकर गेंदबाजी कोच तक, मुझे नही लगता की मुझे ज्यादा परेशानी का सामना करना पडेगा। क्योकी जब मैं खेल रहा होता हूं उस समय मैं हमेशा गेंदबाजो के साथ काम करता हूं। और परिस्थिती के साथ खेलने की कोशिश करता हूं। और बल्लेबाजो से एक कदम आगे कैसे रहना है इस पर काम करता हूं। सिर्फ फरक इतना है की अब से मैं मिड ऑन या मिड ऑफ पर खडा नही रहूंगा।
39 वर्ष के हो चुके ड्वेन ब्रावो आयपीएल में मुख्य गेंदबाज में से एक रहे है। के प्रमुख विकेट लेने वाले (183) को सीएसके द्वारा 2011 में साइन किया गया था और सुपर किंग्स के निलंबन के दौरान गुजरात लायंस के साथ दो सत्रों को छोड़कर 2022 तक बनाए रखा गया था। कुल मिलाकर उन्होंने टूर्नामेंट में 161 मैच खेले हैं, जिनमें से 116 सीएसके के लिए आ रहे हैं। उनका मुंबई इंडियंस के साथ शुरुआती कार्यकाल भी था।
चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ इससे पहले ड्वेन ब्रावो वर्ष 2011, वर्ष 2018, और वर्ष 2021 में खेलते हुए दिखाई दे चुके है। इसके साथ ही ड्वेन ब्रावो वर्ष 2014 में चैंपियंस लीग में भी जीत दर्ज करा चुके है। ड्वेन ब्रावो वर्ष 2013 और वर्ष 2015 में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कॅप भी अपने नाम कर चुके है। ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स टीम की ओर से कुल 144 मैचो में सबसे ज्यादा 168 विकेट लिए है। ड्वेन ब्रावो ने लगभग 130 के स्ट्राइक रेट से कुल 1556 रन भी बनाए है।
ड्वेन ब्रावो के शानदार करियर की तारीफ करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा की, आयपीएल में शानदार करियर के लिए ड्वेन ब्रावो को शुभकामनाए। वह एक दशक से भी ज्यादा समय से चेन्नई सुपर किंग्स टीम के अहम सदस्य है। और हम एसोसिएशन को जारी रखने के लिए काफी उत्साहित हैं। ड्वेन ब्रावो का अनुभव चेन्नई सुपर किंग्स टीम के खिलाडीयो और अन्य स्टाफ के लिए बहुत इ अच्छा साबित होगा। हमे पुरा विश्वास है की हमारा गेंदबाजी समूह ड्वेन ब्रावो के अनुभव के साथ अच्छा काम करेगा।