भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज हमेशा एक बड़ी सीरीज रहती हैं जिसे ऐशेज के बाद सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज माना जाता है.
बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज हमेशा काफी शानदार होती हैं जिसमें हमें दोनों टीमों के बीच कमाल का खेल देखने को मिलता हैं. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 2023 फरवरी में भारत में होने जा रही है जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण सीरीज भारतीय टीम के लिए होगी.
भारतीय टीम आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में टेस्ट सीरीज साल 2004 में हारा था, लेकिन उसके बाद घर में भारतीय टीम कभी नहीं हारी और पिछली 2 बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर टेस्ट सीरीज जीती हैं.
अब फरवरी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी और अब इस सीरीज के वेन्यू तय हो चुके हैं. इस टेस्ट सीरीज के 4 मैच, दिल्ली, धर्मशाला, अहमदाबाद और नागपुर में खेले जाएंगे.
स्पोर्ट्स टुडे की खबर के मुताबिक, टेस्ट सीरीज का पहला मैच दिल्ली में खेला जाएगा तो दूसरा टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा जो डे नाईट टेस्ट हो सकता है तो सीरीज का आखिरी मैच नागपुर में खेला जाएगा.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ये सीरीज जीतना टीम इंडिया के लिए जरूरी हैं.