आज भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच तीन मैचो की वनडे सिरीज के दुसरे मैच का आयोजन किया गया था। बता दे की पहले मैच की तरह ही दुसरा वनडे मैच भी ढाका मिरपूर के ‘शेर ए बांग्ला’ नॅशनल स्टेडियम में ही खेला जा रहा है। बांग्लादेश की टीम ने दुसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 271 रन बनाए।

 

इसके अलावा भारतीय टीम भी बांग्लादेश के खिलाफ दुसरे वनडे मैच में दो बडे बदलाव के साथ मैदान पर नजर आयी। दुसरे वनडे मैच में भारतीय टीम में अक्षर पटेल और उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। साथ ही बांग्लादेश की टीम भी इस बार अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करती हुयी नजर आयी। बता दे हसन मोहम्मद की जगह टीम में नासुम अहमद को शामिल किया गया।

 

गौरतलब हो की दुसरे वनडे मैच में भारतीय टीम की ओर से तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने जोरदार गेंदबाजी कर दो विकेट लिए है। उमरान मलिक ने अपनी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाज नजमुल शांन्तो का जोरदार विकेट लिया। इसके बाद उमरान मलिक ने महमदुल्लाह का भी विकेट लिया। दरअसल उमरान मलिक की गेंद पर महमदुल्लाह उपर से शॉट खेलने की कोशिश करने के चक्कर में नाकाम रहे।

 

जिसके बाद के एल राहुल ने एक हाथ से डाइव लगाकर महमदुल्लाह को शानदार तरिके से कैच आउट कर दिया। बता दे की उमरान मलिक पारी के 47 वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए उतरे थे। 47 वें ओवर की पहली ही गेंद पर उमरान मलिक ने 99 गेंद में 77 रन बना चुके महमदुल्लाह के एल राहुल के हाथो विकेट के पिछे कैच आउट कराया। के एल राहुल ने जोरदार कैच पकडा है। जिसका विडिओ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

उमरान मलिक ने अपनी पहली ही गेंद ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच फेंकी। जिसपर महमदुल्लाह ने हटकर खेलने की कोशिश की। मगर गेंद उनके बल्ले पर ना लगते हुए उनके दस्तानो से लग कर बॉल विकेट के पिछे जा पहुची। इसी दौरान के एल राहुल ने हवा में डाइव लगाते हुए कैच पकडा। सोशल मीडिया पर के एल राहुल की इस शानदार डाइव का विडिओ जमकर वायरल हो रहा है। के एल राहुल की खूब सराहना भी की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *