हिंदी फिल्म और मराठी फिल्म के मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर को कौन नही जानता है। नाना पाटेकर ऐसे कलाकार में से एक है जिनकी गिनती डाऊन टु अर्थ सेलिब्रिटी में होती है। सिवाय इसके नाना पाटेकर को फिल्मो में उनके शानदार अभिनय कौशल के लिए पहेचाना जाता है। साथ ही नाना पाटेकर के डायलॉगस भी फैन्स को खूब पसंद आते है।
आपको बता दे की नाना पाटेकर ने फिल्म ‘क्रांतिवीर’ से बॉलीवूड फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यु किया था। जिसके बाद से बॉलीवूड में नाना पाटेकर के अभिनय का हर कोयी फैन बन गया। अपने दमदार अभिनय कौशल से नाना पाटेकर अभी तक दर्शको के दिलो पर राज कर रहे है। नाना पाटेकर के डायलॉगस आज भी लोगो को मुहजुबानी याद है। और नाना पाटेकर आज भी अपने सामाजिक कार्य के चलते चर्चा में बने रहते है।
गौरतलब है की नाना पाटेकर एक उत्कृष्ट अभिनेता के साथ साथ लेखक और फिल्म निर्माता भी है। बता दे की नाना पाटेकर ने एक्ट्रेस और बैंक ऑफिसर नीलाकांती पाटेकर संग शादी रचाई थी। जिसके बाद नाना पाटेकर को नीलाकांती से दो बेटे है। मगर नाना पाटेकर के बडे बेटे की मौत हो चुकी है। जिसके बाद नाना के दुसरे बेटे यानी मल्हार पाटेकर का जन्म हुआ है। बता दे की फिलहाल नाना पाटेकर अपनी पत्नी नीलाकांती से अलग रहते है।
कयी पुरस्कारो से सन्मानित हो चुके नाना पाटेकर अपनी निजी जिंदगी बहुत ही साधारण तरिके से बिताते है। नाना पाटेकर के बारे में तो सभी लोग अच्छे तरिके से जानते ही है। लेकिन आज हम नाना पाटेकर के बेटे मल्हार पाटेकर बात करने जा रहे है। बता दे की नाना पाटेकर का बेटा मल्हार पाटेकर अपने पिता के जैसे ही बहुत ज्यादा एक्टिव है। इतना ही नही मल्हार पाटेकर दिखने में बिलकुल अपने पिता नाना की कार्बन कॉपी है।
वही मल्हार पाटेकर अपने पिता नाना की तरह ही साधारण तरिके से जीवन जीना पसंद करते है। मल्हार पाटेकर ने मुंबई के सरस्वती मंदिर हाय स्कूल से ही अपनी पढाई की है। मल्हार पाटेकर ने कॉमर्स में ग्रेजुएशन भी किया है। पिता नाना पाटेकर को देखकर बडे हुए मल्हार पाटेकर को बचपन से ही फिल्मे देखना और फिल्मो में काम करने का शौक था। रिपोर्ट्स की माने तो मल्हार पाटेकर को फिल्म निर्देशक प्रकाश झा की फिल्म में काम करने अवसर भी मिला था।
मगर उस दौरान नाना पाटेकर और प्रकाश झा के बीच हो रही अनबन के चलते नाना ने बेटे मल्हार को प्रकाश झा की फिल्म में काम करने से मना कर दिया। इसके बाद मल्हार पाटेकर ने सह निर्देशक के तौर पर निर्देशक राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘द अटैक ऑफ 26\11’ में काम किया है। बता दे की मल्हार पाटेकरने खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला है। मल्हार ने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम अपने पिता नाना पाटेकर के नाम पर रखा है। मल्हार के प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘नाना साहब प्रोडक्शन हाउस’ है।