आपको बता दे की हालही में हुए भारत वर्सेस बांग्लादेश के बीच ढाका में आयोजित पहले वनडे मैच में भारतीय टीम को 1 विकेट से हार का सामना करना पडा है। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 41.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 186 रनो का लक्ष्य बांग्लादेश की टीम के सामने रखा था। जिसे बांग्लादेश की टीम बहुत ही आसानी से हासिल कर जीत दर्ज की है।
बांग्लादेश के खिलाफ पहला वनडे मैच हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए हार की वजह बताई है। रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद कहा की, 40 ओवर तक गेंदबाजो ने अच्छी गेंदबाजी की है। मगर मात्र 186 रन इस पिच पर अच्छे नही थे। हमे और 25 से 30 रन की जरूरत थी जो की मैच पलटने में मदद करते।
रोहित शर्मा ने आगे कहा की, हमने अच्छी बल्लेबाजी नही की है। मगर हमने गेंदबाजी काफी अच्छी की है।
कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात को स्वीकार भी किया की उनकी टीम को बल्लेबाजी करते समय स्पिनर से निपटने के लिए काफी सुधार की जरूरत है। इसके अलावा रोहित शर्मा ने कहा, पिच थोडी चुनौतीपूर्ण थी। जिस पर गेंद टर्न ले रही थी। खिलाडीयो को ये समझना होगा की इसे कैसे खेला जाए। इसमें कोई बहाना नही है, हम इस तरह के हालात से वाकीफ है।
मैच की बात करे तो बांग्लादेश की टीम ने 40 वे ओवर में ही अपना 9 वा विकेट गवा दिया था। बता दे बांग्लादेश ने अपना 9 वा विकेट 136 रन पर खो दिया था। मगर बांग्लादेश टीम की आखरी जोडी ने लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज कर ली। बांग्लादेश के बल्लेबाज मेहदी हसन ने इस मैच में आखरी समय पर अपनी टीम के लिए अहम पारी खेली। बता दे बांग्लादेश टीम के 9 विकेट गिरने के बाद मेहदी हसन ने 39 गेंदो में 38 रनो की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
जिसके चलते मेहदी हसन को इस मैच में ‘मॅन ऑफ द मैच’ से भी सन्मानित किया गया। इसी के साथ तीन मैचो की वनडे सिरीज में बांग्लादेश की टीम ने 1-0 से बढत बना ली है। बांग्लादेश की टीम ने कुल 46 ओवर में 9 विकेट पर 187 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल किया। वही तीन मैचो की वनडे सिरीज का अगला मैच 7 दिसंबर को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सिरीज को बरकरार रखने के लिए भारतीय टीम को अगले मैच में जीत दर्ज करना जरुरी हो गया है।