आज भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. पहला वनडे हारने के बाद टीम इंडिया के लिए दूसरा वनडे मैच काफी महत्वपूर्ण हो गया हैं और टीम इंडिया ने आज अपने टीम में 2 बदलाव किए जिसमें अक्षर पटेल और उमरान मलिक को टीम में जगह मिली.
पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और बांग्लादेश ने भारत को हराया और आखिरी विकेट के लिए 50 रन लगाकर बांग्लादेश ने पहला वनडे मैच जीता था.
अब दूसरे वनडे में बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी कर रही है और भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की हैं. भारतीय टीम के लिए आज उमरान मलिक शानदार तेज गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए हैं जिन्होंने अपनी तेज गति की गेंदबाजी से बांग्लादेश बल्लेबाजों को परेशान कर दिया है.
उमरान मलिक ने आते ही जोरदार गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को बाउंसर लगाए जिसमें बल्लेबाजों के सिर पर भी गेंद लगी और कमाल की तेज गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए.
Umran Malik 151 kph delivery knocks over Shanto stumps.https://t.co/gsDJHj2SQV
— Cricket Master (@Master__Cricket) December 7, 2022
उमरान मलिक ने शांतो का विकेट लिया जिसमें उन्होंने शांतो को क्लिन बोल्ड किया. उमरान मलिक काफी तेज गेंदबाज हैं जो लगातार 150 प्रति किलोमीटर घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं.